subodh

subodh

Wednesday, 24 September 2014

2 . पैसा बोलता है ...

बुराई की जड़ क्या है ?

पैसे से प्यार
या 
पैसे से नफ़रत 

इसके जवाब में कुछ लोग कहते है  कि पैसे से प्यार बुराई की जड़ है क्योंकि पैसा पाने के लिए आप गलत काम करते है , लोगों को धोखा देते है , टैक्स की चोरी करते है , पैसे कमाने के पीछे इतने पागल हो जाते है कि परिवार से दूर हो जाते है, धर्म से दूर हो जाते है , लिहाजा पैसे से प्यार नहीं करना चाहिए , उसके लिए पागल नहीं होना चाहिए .आदमी को इतना ही कमाना चाहिए कि उसका गुजारा हो जाए .संग्रह करने की तो ज़रुरत ही नहीं है जब ऊपरवाले ने पेट दिया है तो रोटी भी वही देगा ,इतने पशु है पक्षी है वो कौनसा संग्रह करते है ,देता है न उनको उपरवाला . 
क्या आप इन तर्कों से सहमत है ?
अगर आप इन तर्कों से सहमत है तो इनमे और कौन से तर्क जोड़ना चाहेंगे ?
और 
अगर इन तर्कों से सहमत नहीं है तो क्यों नहीं है , उस स्थिति में आप ऊपर दिए गए तर्कों का क्या जवाब देंगे ?
 कृपया इस पोस्ट को बराबर पढ़े , समझे और तब जवाब देवे . 
ये जवाब आपकी मानसिकता का प्रतिनिधित्व करेंगे  उस मानसिकता का जिस पर आपकी अमीरी या गरीबी निर्भर है !!!!
- सुबोध 

No comments:

Post a Comment