subodh

subodh

Monday 18 April 2016

49. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि आप श्रेष्ठता को लक्ष्य बनाये - जिस भी

व्यवसाय में हो . कार्य कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है .विचार छोटे या 

बड़े होते है, प्रयत्न छोटे या बड़े होते है. यह आप पर निर्भर है कि आप 

उस 

कार्य में अपनी कितनी ऊर्जा लगाकर उसे किस मुकाम तक पहुँचाते है.

चाय बेचने वाले बच्चे ने एक ख़ूबसूरत खुली आँखों वाला सपना देखा ,

ऊर्जावान सोच रखी, बेहतरीन कोशिशें की,श्रेष्ठता को अपना मूल मंत्र 

बनाया और नतीजा आपके सामने है वो आज भारत का प्रधान मंत्री है . 

लिहाजा आप जहाँ भी हो जैसे भी हो अपना श्रेष्ठ दीजिये.---

सुबोध -

(ONE SIM ALL RECHARGE,MLM)

www.rechargesathi.com

No comments:

Post a Comment