subodh

subodh

Saturday 27 February 2016

25.सही या गलत -निर्णय आपका !

भाग्य खैरात नहीं देता

मैंने

पढ़ा


सोचा


समझा


अवसर देखा


सीखा


किया


और तुमने


पढ़ा


सोचा


समझा


कठिनाईयाँ देखी


और छोड़ दिया.


अब तुम कहते हो


मुझे सफलता भाग्य से खैरात में मिली है.


क्या तुम नहीं जानते


मैंने चूमे है ढेरों मेंढक


पाने को राजकुमार


और तुम छुप गए कछुए के खोल में


बचाने को अपने होठों की खूबसूरती.


मेरे दोस्त !


सफलता भाग्य से मिलती है


लेकिन भाग्य खैरात नहीं देता


क्योंकि


सफलता और भाग्य दोनों


सतत प्रयासों का परिणाम है


जहाँ सिर्फ पड़ाव होते है


मंज़िल नहीं ...

सुबोध
 


(one sim all recharge , mlm)

www.rechargesathi.com

Monday 22 February 2016

24. सही या गलत -निर्णय आपका !

एक रूपया बचाने का सीधा सा मतलब यह होता है कि एक रुपये की 

अतिरिक्त कमाई की है .यह साधारण सा तरीका कमाना ,बचाना और 

बचे हुए से अतिरिक्त आमदनी का स्रोत बनाना सिखाता है जो कि अमीर 

बनने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge , mlm)

23. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए निहायत ज़रूरी है कि आपकी पैसा सम्हालने की 

नींव मज़बूत हो (अमूनन लोगों को पैसा कमाना आता है ,सम्हालना नहीं 

आता है )अगर आपने पैसा सम्हालना नहीं सीखा है तो आपके अमीर 

बनने की सम्भावना नहीं है.अमीरी की भव्य इमारत कमजोर नींव पर 

नहीं टिकी रह सकती .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm )

Sunday 21 February 2016

22. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए आपको ऐसी मानसिकता अपनानी होगी जिसके

अनुसार आपको असफल नहीं होना है , आपको विकल्परहित होना है .

अगर आपके पास विकल्प है तो आप समर्पित नहीं हो पाते है और अमीर

होने के लिए समर्पण निहायत ज़रूरी है .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Saturday 20 February 2016

21. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीरी की ओर जो पहला कदम है उस कदम का है नाम शुरुआत करना.

सही समय पर सही योजना के साथ की गई शुरुआत आपको शुन्य से

शिखर पर पहुंचा सकती है .सबसे बड़ी हिचक शुरुआत करने को लेकर

रहती है ,सब कुछ शुरू से ही बेहतरीन हो यह संभव नहीं है ,आप बस शुरू

करें- एक ठीक-ठाक योजना के साथ .नए रास्ते चलते-चलते मिलते

जायेंगे और तब आप बेहतर से बेहतरीन होते जायेंगे.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge , mlm)

Thursday 18 February 2016

20. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर अपनी ज़रुरत के आधार पर चीज़ें खरीदता है जबकि गरीब 

मध्यमवर्गीय अपनी इच्छाओं के आधार पर ,जहाँ आधार इच्छाएं होती 

है, 

जो कि अनंत होती है वहां पैसा जोड़ना मुमकिन नहीं होता ,जबकि 

अमीरी की पहली सीढ़ी पैसा जोड़ना है .अपनी इच्छाओं को ज़रूरतों पर 

हावी न होने दे आपके लिए अमीरी के दरवाज़े खुलने शुरू हो जाएंगे.

सुबोध -

(one sim all recharge, mlm)