subodh

subodh

Thursday 28 January 2016

19. सही या गलत -निर्णय आपका !

गरीब और मध्यमवर्गीय लोग ऐशोआराम की चीज़ें सबसे पहले खरीदते

है.

वे ऐसा करके अमीर बनने का दिखावा करते है जो कि क़र्ज़ की अमीरी 

होती है.अमीर लोग पहले कमाते है फिर ऐसी चीज़ें खरीदने के बारे में

सोचते है.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge ,mlm)

18. सही या गलत -निर्णय आपका !

गरीब वो व्यक्ति है जिसके पास सपना नहीं है , अमीर बनने का सपना

जिनके पास ऐसे सपने पूरे करने की कोई योजना नहीं होती वो भी 

गरीब ही है. 

जिनके पास सपने है,योजना है लेकिन हौंसला नहीं है वो भी गरीब 

ही होता है.अमीर बनने के लिए एकाग्रता,साहस,ज्ञान,विशेषज्ञता ,संपूर्ण

प्रयास ,कभी हार न मानने का नजरिया और अमीरों वाली मानसिकता 

की ज़रुरत होती है.

सुबोध -

(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)

www.rechargesathi.com

Wednesday 27 January 2016

17. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनना उतना मुश्किल नहीं है जितना ये सोचना कि मैं अमीर बन 

सकता हूँ क्योंकि आप जब भी ऐसा सोचते हो अपनी संघर्ष क्षमता को

मुश्किलों के मुकाबले कम आंकते हो और यही वो वजह होती है कि आप

उस रास्ते से पीछे हट जाते हो जो अमीरी तक ले जाता है.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge , mlm)

Friday 22 January 2016

16. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीरी हमेशा तूफानों से गुजरकर ही मिलती है जिसे बरकरार रखने के 

लिए हमेशा तूफानों का सामना करते रहना पड़ता है .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Wednesday 20 January 2016

15. सही या गलत -निर्णय आपका !

राय लेते वक्त सावधान रहे कि राय किस से ले रहे है .ज्यादातर लोग 

अमीर नहीं है सो अगर आप उनसे राय ले रहे है तो वे कुछ अपने साथ 

गुजरे हादसात और कुछ सुनी -सुनायी बातों के आधार पर आपको अमीर

न बनने की राय देंगे .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Tuesday 19 January 2016

14. सही या गलत -निर्णय आपका !

पैसे बनाने के मौके हमेशा मौजूद रहते है . जो ये कहते है कि अब पहले

जैसे मौके नहीं है वे अक्सर हारे हुए लोग होते है .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Monday 18 January 2016

13. सही या गलत -निर्णय आपका !

तुम्हारी गरीबी की सबसे बड़ी वजह ये है कि अमीर बनने के नियमों का

तुम समुचित पालन नहीं कर रहे हो,और जब तक तुम उन नियमों का

पालन नहीं करोगे तुम गरीब ही रहोगे.

सुबोध -


www.rechargesathi.com

(One sim all recharge, mlm)

12. सही या गलत -निर्णय आपका !

उन लोगों से पैसे के बारे में बात करना सिरदर्द के अलावा कुछ भी नहीं है

जिन्हे पैसे की कोई वास्तविक समझ ही नहीं है. जो पैसे के लिए बुराई

की 

जड़,हाथ का मैल,पाप की कमाई जैसे विशेषणों का इस्तेमाल करे तो 

आप 

चौकन्ने हो जाये ,आपके सामने एक ऐसा शख्स है जिसे पैसे की बुनियादी

समझ नहीं है.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge)

Saturday 16 January 2016

11. सही या गलत -निर्णय आपका !

"पैसा हाथ का मैल है"यह शब्द कोई भी अमीर इस्तेमाल नहीं करता 
क्योंकि उसे पता है यह हाथ का मैल नहीं है बल्कि उसकी जी-तोड़ मेहनत
का नतीजा है, इस तरह के शब्द या तो गरीब इस्तेमाल करते है या 
जिन्होंने खुद पैसा नहीं कमाया होता है वे इस्तेमाल करते है .
सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge ,mlm)

Friday 15 January 2016

10. सही या गलत -निर्णय आपका !

अगर पैसा आपके लिए महत्वपूर्ण है तो आप पैसे को पा सकते है ,अगर

पैसा आप के लिए महत्वपूर्ण नहीं है तो आप गरीब है और गरीब ही रहेंगे

जो आपके लिए महत्व नहीं रखती ऐसी कोई भी चीज़/वस्तु/सम्बन्ध

आपके पास नहीं रहते यकीन न हो तो अपने किसी प्रियजन को कहकर 

देखिये कि मेरे लिए तुम्हारा कोई महत्व नहीं है .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

9. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीरी का राज अपनी समस्या से ज्यादा बड़े होना है और गरीबी का राज 

अपनी समस्या से ज्यादा छोटे होना है .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Thursday 14 January 2016

8. सही या गलत -निर्णय आपका !

पैसा आसमान से नहीं बरसता और नौकरी की गारंटी नहीं ,नौकरी लग 

गई तो छंटनी में आपका नम्बर नहीं आएगा ये ज़रूरी

नहीं ,जितनी जल्दी इसे समझ ले उतना ही अच्छा है.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge)

Wednesday 13 January 2016

7. सही या गलत -निर्णय आपका !

महत्वपूर्ण ये नहीं है कि आप कितना कमा रहे है बल्कि महत्वपूर्ण यह है 
कि आप कितना बचा रहे है और उस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि 
बचे हुए पैसों से आप कितना अतिरिक्त पैसा अर्जित कर पा रहे है .सुबोध -

www.rechargesathi.com


(one sim all recharge,mlm)

Tuesday 12 January 2016

6. सही या गलत -निर्णय आपका !

पैसा बनाना महत्वपूर्ण है लेकिन पैसा सम्हालना उससे ज्यादा महत्वपूर्ण 

है और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण सम्हाले हुए पैसे को दिन दूना रात 

चौगुना बढ़ते देखना है .और तीनों ही स्तिथियों में अलग-अलग 

काबिलियत की जरूरत होती है .

सुबोध -


www.rechargesathi.com

(one sim all recharge)

Sunday 10 January 2016

5. सही या गलत -निर्णय आपका !



जो काबिलियत पैसा बनाने में चाहिए पैसा सम्हालने में उससे अलग काबिलियत की ज़रुरत होती है .

सुबोध -
www.rechargesathi.com
( one sim all recharge, mobile recharge software, multi sim )

4. सही या गलत -निर्णय आपका !



ज्यादातर लोगों के पास न पैसे बनाने की क्षमता होती है और न सम्हालने की .
कुछ लोगों के पास पैसे बनाने की क्षमता होती है लेकिन उन्हें पैसे सम्हालने नहीं आते .
बहुत कम लोगों को पैसा बनाना भी आता है और सम्हालना भी .
आप किस वर्ग में है ?


सुबोध -

www.rechargesathi.com

Saturday 9 January 2016

3. सही या गलत -निर्णय आपका !

पैसा किसी भी व्यक्ति से रंग,शिक्षा,जाति,धर्म,आर्थिक हैसियत के
आधार पर कोई पक्षपात नहीं करता .
यह सबको खुली चुनौती देता है कि आओ मुझे हासिल करो ......
अगर कोई कहता है 'मुझे दौलत चाहिए' तो उसे अपनी काबिलियत 
साबित करनी होगी और अगर कोई कहता है 'मुझे दौलत नहीं चाहिए' तो
ज़ाहिर सी बात है ये उसको मिलेगी.भी नहीं .
पुरानी कहावत है काबिल आदमी इसे हासिल करता है और नाकाबिल 
बहाने बनाता है .
सुबोध -


www.rechargesathi.com

(one sim all recharge , mlm)

Thursday 7 January 2016

2. सही या गलत -निर्णय आपका !

पैसे का बहाव बरकरार रखने या पैसे का रिसाव रोकने के लिए सवालों का
 सामना कीजिये
सबसे अच्छे दोस्त वो सवाल होते है जो आपको मुश्किलों में डालते है
क्या
क्यों
कब
कैसे
कहाँ
……. ?
…….?
सवाल जो भी हो उत्तरों में ईमानदार रहिये ,आपकी समस्या के समाधान 
के रास्ते आपको नज़र आने लगेंगे.
सुबोध -

www.rechargesathi.com


(one sim all recharge , mlm)

1. सही या गलत -निर्णय आपका


कहते है पैसा चलायमान होता है .

सवाल ये है कि ये आपके पास चलकर आ रहा है या आपके पास से चलकर जा रहा है.
चुनौती ये है कि अगर चलकर आ रहा है तो इस आवक को बरक़रार कैसे रखा जाये और अगर आपके पास से चलकर जा रहा है तो इसे कैसे रोका जाये .
इस संसार में पाने वाले भी बहुत है और खोने वाले भी .
आप किस वर्ग में आते है ?

सुबोध -

www.rechargesathi.com