subodh

subodh

Thursday 21 July 2016

64. सही या गलत -निर्णय आपका !

जब भी आपके हाथ में पैसे आते है,आप उस पैसे के साथ क्या 

करते है ये निर्णय ही आपको अमीर या गरीब बनाता है .अमीर

बिलम्ब से संतुष्टि पाने में यकीन करता है अगर उसे बड़ी ख़ुशी 

की 

सम्भावना नज़र आये तोऐसी स्थिति में वो उस पैसे को खर्च

 करने 

की बजाय कही इन्वेस्ट करता है और अगर तत्काल उसे ऐसी कोई

 सम्भावना नज़र न आये तो उस पैसे को सेव करता है

 ,
सम्भाल कर रखता है. जबकि गरीब  को तत्काल संतुष्टि 

चाहिए होती है,अपनी छोटी-छोटी खुशियों से उसे इतना प्यार 

होता है कि उन्हें पूरा करने के लिए वो अपनी बड़ी खुशियों को 

दांव 

पर लगा देता है. आपके पास हमेशा विकल्प होते है ,सही 

चुनाव  ही आपको अमीर या गरीब बनाता है .


सुबोध


Tuesday 31 May 2016

63. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए आपके पास एक ठोस कारण  होना चाहिए जो 

आपमें 

इतनी आग पैदा कर सके कि आप मंज़िल पा सके . मंज़िल दूर नहीं है 

सिर्फ एक बेहतरीन प्लानिंग करकर शुरुआत भर करनी है, बाकि सब 

अपने आप होता जायेगा - आपका कारण,आपका सपना आपसे करवा 

लेगा . अगर आपके पास ऐसा कोई कारण नहीं है जो आपको अमीर बनने

 की  प्रेरणा दे सके तो आपको इतना बता दूँ  अमीर बनने में बहुत-बहुत 

ज्यादा मेहनत होती है , मंज़िल तक ले जाने वाली सड़क बहुत उबड़-

खाबड़ है उसमें ढेरों गड्ढे है और सफलता की सम्भावना भी न के बराबर 

है. तो बेहतर है पहले एक कारण, एक सपना पैदा कीजिये जो आपको 

पागल कर सके ,जो आपके होश उड़ा सके , तब इस खेल में शामिल 

होइए
.
-सुबोध

ONE SIM ALL RECHARGE WITH MLM

www.rechargesathi.com

62. सही या गलत -निर्णय आपका !

गरीबों को छत के हर कोने में छेद नज़र आते है  वे बहुत अच्छे शिकायती

 होते है ,आलोचक होते है ,उन्हें हर जगह कमी नज़र आती है सिवाय उस 

जगह के जहाँ उन्हें कमी नज़र आनी चाहिए . ध्यान रखें गरीबी एक

 मानसिकता है और दोषदर्शिता गरीब मानसिकता की पहचान है.अमीर

 दोषदर्शी नहीं होते,वे आगे बढ़कर जिम्मेदारी स्वीकारते है . वे जानते है 

कि सुधार तभी संभव है जब गलती की जिम्मेदारी ली जाती है .जबकि 

गरीब मानसिकता के लोग अपनी गलती को जायज़ ठहराने के लिए बहस 

करते है या बहाने बनाते है.

- सुबोध

one sim all recharge with mlm

www.rechargesathi.com

Wednesday 25 May 2016

61. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर पैसे के लिए काम नहीं करते वे संपत्तियां बनाने के लिए काम 

करते है ,जिनसे उन्हें कैशफ्लो मिलता है . वे पूरी ज़िन्दगी अपने खर्चे के

लिए कमाते रहने की बजाय ऐसी संपत्तियां खरीदते है जिनसे उन्हें 

ज़िन्दगी के खर्चे चलाने के लिए पैसे मिलते रहे.जबकि गरीब लोग

संपत्ति बनाने के लिए मेहनत करने की बजाय ज़िन्दगी के खर्चे चलाने 

के लिए मेहनत करते है यानि गरीब लोग खुद मेहनत करते है जबकि 

अमीरों के लिए उनकी संपत्ति मेहनत करती है .

सुबोध

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Friday 13 May 2016

60. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर पैसे से मोहब्बत करते है, वे पैसा कैसे कमाया जाता है, बचाया

जाता और बढ़ाया जाता है ये सीखने और समझने के लिए वक्त देते है,

मेहनत करते है यानि फाइनेंसियल एजुकेशन सीखते है जो तीसरी तरह

की शिक्षा पद्धति है .जबकि आम आदमी अमूनन पहली- अकादमिक 

एजुकेशन(साधारण पढाई-लिखाई) और दूसरी प्रोफेशनल एजुकेशन

(व्यावसायिक शिक्षा - जैसे फर्नीचर बनाना, टाइपिंग सीखना वगैरह ) ही 

सीखता है वो फाइनेंसियल एजुकेशन के नाम पर पुराने ज़माने के कुंद पड़े

हथियारों के बारे में जानकारी करता है -जैसे बैंक अफ/डी , आर/डी ,

सेविंग आदि . और मुद्रा स्फीति की बढ़ती दर के ज़माने में अधूरी

जानकारी की वजह से वो अपनी पूँजी को फांसी का फंदा पहनाता

 रहता है.

अमीर बनना है तो फाइनेंसियल एजुकेशन सीखें .

सुबोध-
ONE SIM ALL RECHARGE, MLM

www.rechargesathi.com

Wednesday 11 May 2016

59. सही या गलत -निर्णय आपका !

इनकम लेने के चार तरीके होते है- 

१- एम्प्लोयी- नौकरी करना

 २- सेल्फ एम्प्लोयी- कोई ऐसा काम करना जिसमे आप किसी दूसरे के

यहाँ नौकरी करने की बजाय खुद के लिए काम करते है अपने लिए आप 

सहायक भी रखते है और खुद भी काम करते है जिसमे आपको खुद को 

इन्वॉल्व होना पड़े वो बिज़नेस नहीं सेल्फ एम्प्लॉयमेंट है .

३- बिज़नेस - बिज़नेस में आप अलग अलग डिपार्टमेंट बनाते है उनके

लिए समुचित स्टाफ रखते है , स्टाफ को मैनेज करने के लिए मैनेजर 

रखते है और मैनेजर्स को मैनेज करने के लिए जनरल मैनेजर , यानि

बिजनेसमैन खुद साइड में हो जाता है ,सारे काम उसके लोग करते है
.
४- इन्वेस्टमेंट- इसमें पैसा काम करता है , अमीर लोग इन्वेस्टमेंट करकर

छोड़ देते है ,जिससे उनको इनकम होती रहती है ,जैसे प्रॉपर्टी में पैसा

लगा दिया ,भाड़ा आ रहा है - प्रॉपर्टी का दाम बढ़ रहा है या शेयर मार्किट

में कोई स्टेक लेकर छोड़ दिया - जिससे डिविडेंड आ रहा है- शेयर के

प्राइस बढ़ रहे है वगैरह 
...
कोई भी व्यक्ति इनमें से एक,दो,तीन या चारों तरीके से इनकम ले सकता

है ,यह उसकी काबिलियत और क्षमता पर निर्भर है 

सुबोध


ONE SIM ALL RECHARGE, MLM

www.rechargesathi.com

Sunday 8 May 2016

58.गलतियाँ पूर्ण बनाती है

इंसान होगा तो

कर्म करेगा 

भेजा है

कर्म करने के लिए

ख़ुदा ने उसे.

और गलतियाँ होती है

कर्म करने वालों से

न कि मुर्दों से .
-
देखते है

आधी-अधूरी सोच वाले

किसने , कितनी गलतियाँ की

और पीटते है माथा

कोसने की शक्ल में
-
लेकिन ख़ुदा

ये देखता है

कि बजाय बहाने बनाने के

किसने स्वीकारी जिम्मेदारी.....

और वो ये देखता है

कि किसने , कितना सीखा

अपनी गलतियों से 
.
क्योंकि वो जानता है

मैंने इंसान को

पूर्ण बनाकर नहीं भेजा है

बल्कि भेजा है पूर्ण बनने के लिए..

सुबोध
(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)


Wednesday 4 May 2016

57. सही या गलत -निर्णय आपका !

विचारों की गहराई में जाकर ये बात समझे कि अमीर की अमीरी पैसे में

नहीं खाली समय में होती है .वे जिस पर चाहे उस पर समय खर्च कर 

सकते है क्योंकि उनकी अधिकतर आमदनी रेजिड्यूअल होती है . और

समय का खालीपन ही उन्हें नया सोचने ,समझने और करने की छूट देता 

है ,जिससे नए आय के स्त्रोत बनते है जिसे आधी तस्वीर देखने वाले लोग

कहते है कि पैसे से पैसा बनता है जबकि ये उपलब्धि सिर्फ पैसे की नहीं 

खाली समय की भी होती है .जबकि आम आदमी रोज़ी-रोटी कमाने में ही 

उलझा रहता है क्योंकि उसकी सारी कमाई लीनियर होती है. अमीर बनने 

के लिए रेजिड्यूअल आमदनी के स्त्रोत बनाये.

सुबोध


www.rechargesathi.com

(one sim all recharge , mlm)

Monday 2 May 2016

56. सही या गलत -निर्णय आपका !

आमदनी दो तरह की होती है .एक वो कमाई होती है जिसके लिए आप

 एक बार बहुत-बहुत-बहुत जमकर मेहनत करते है और फिर उससे 

नियमित तौर पर महीनों ,सालों तक पैसा पाते रहते हैं , ऐसी कमाई को 

रेजिड्यूअल इनकम (लगातार मिलने वाली) कहते है जैसे आपने कोई 

बुक लिखी हो , कोई आविष्कार किया हो ,कोई बिज़नेस बनाया हो. दूसरी 

आमदनी लीनियर इनकम (एक बार मिलने वाली ) होती है जिसे कमाने 

के लिए आपको हर बार मेहनत करनी होती हैं , जैसे आप नौकरी कर रहे

हो , या वकील हो ,डॉक्टर हो .ज़ाहिर सी बात है दोनों इनकम ग्रुप की

अपनी-अपनी कमियाँ और खासियतें है . अमीरों की अधिकतर कमाई 

रेजिड्यूअल होती है .

सुबोध


(ONE SIM ALL RECHARGE WITH MLM)

www.rechargesathi.com

Sunday 1 May 2016

55. सही या गलत -निर्णय आपका !

आप जिस भी क्षेत्र में है उस क्षेत्र में जो कुछ भी नए बदलाव हो रहे है उन 

बदलावों की जानकारी रखें और खुद को उन बदलावों के अनुसार तैयार 

करें , दुनिया में इतने ज्यादा बदलाव हो रहे है कि अगर आप उनके 

अनुसार नहीं बदले तो अमीर बनना तो बहुत दूर की बात है , जल्द ही 

आपको अपने स्तर को कायम रख पाना मुश्किल हो जायेगा . अमीर 

लोगों की सबसे बड़ी खासियत यही होती है कि विभिन्न माध्यमों से वे

अपने क्षेत्र की तकरीबन पूरी जानकारी रखते है और वक्त ज़रुरत 

बदलाव करते रहते है. वे खुद को अपडेट रखने के लिए हमेशा वक्त 

निकालते है क्योंकि उन्हें पता है मैंने आज जो खाली समय कमाया है ये 

अपडेटेशन की ही देन है.

सुबोध


(ONE SIM ALL RECHARGE WITH MLM)

www.rechargesathi.com

Saturday 30 April 2016

54. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए बदलाव लाएं . अब तक आपने जो किया है ,उसको 

दोहराने से अब तक जो मिला है उससे अलग परिणाम नहीं आएगा.

अगर 

आपको कुछ अलग परिणाम चाहिए तो आपको कार्य भी अलग करने 

होंगें.

आप दुनिया को तब तक नहीं बदल सकते जब तक आप के पास ऐसा 

कुछ नहीं है जिसके बिना उसका काम नहीं चले ( मोनोपोली टाइप कोई 

प्रोडक्ट,सर्विसेज ) . अगर आपके पास ऐसा कुछ नहीं है तो बेहतर है 

दुनिया की ज़रूरतों के अनुसार स्थितियों में बदलाव लाएं . अपनी नौकरी,

अपने ग्राहक, अपने डीलर, अपने सहयोगियों, अपने कर्मचारियों को 

बदलना समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि समस्या उनमें नहीं कहीं 

"और" है उस "और" की तलाश कीजिये और उसे बदलिये .

सुबोध

(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)

www.rechargesathi.com

Tuesday 26 April 2016

53.ठहरा है मेरे कमरे में इन्द्रधनुष

मैंने लाने के लिए इन्द्रधनुष

पैदा की थी खुद में काबिलियत

कि मौजूद न रहे कोई वजह


इन्द्रधनुष न आने की.

सारे डर असफल होने के


छोड़ आया था उस कब्रगाह में


जहाँ दफन है अतीत मेरा


असफलता का .


और सफलता सिर्फ निर्भर थी


इस काबिलियत पर


कि असफलता के भय को


किस तरह करूँ प्रबंधित

मेरे कमरे में


इन्द्रधनुष लाया है


सुरमई उजाला


ईनाम के तौर पर


क्योंकि मेरी कोशिश का स्तर


उच्च था इतना


कि संभव ही नहीं था


असफल होना.

मैं क्यों डरूँ


इन्द्रधनुष और सुरमई उजाले के


मेरे कमरे में होने से ?


जानता हूँ मैं


इनकी वजह से


सौंपें जायेंगे मुझे कुछ


उत्तरदायित्व


जो हमेशा सौंपें जाते है


क्षमतावान को .

सुबोध


(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM )

www.rechargesathi.com

Saturday 23 April 2016

52. सही या गलत -निर्णय आपका !

"बेईमान अमीर और ईमानदार गरीब " मुहावरा उन असफल लोगों द्वारा

गढ़ा गया है जो अपनी गरीबी पर ईमानदारी का मुलम्मा चढ़ा कर खुद

को संतुष्टि देना चाहते है . वास्तव में यह चरित्र का प्रश्न है, जो अमीर 

और गरीब दोनों का ही ईमानदार हो सकता है और बेईमान भी . असफल

लोगों ने ,हारे हुए लोगों ने खुद को तसल्ली देने के लिए बहुत से ना- 

समझी भरे बयान गरीबी के समर्थन में और अमीरी के विरोध में गढ़ रखें 

है ( लोमड़ी के लिए अंगूर खट्टे होते है ) कृपया उनके बहकावे में ना आये.

वे खुद अमीरी के मैदान से बाहर हो चुके है और आपको हारता हुआ नहीं

देखना चाहते है -आपके तथाकथित शुभचिंतक जो है !! . कृपया अपने 

सुव्यवस्थित प्रयास जारी रखे .हक़ीक़त में अमीरी अर्थ के क्षेत्र में सफलता

का नाम है ,ठीक वैसे ही जैसे ग्रेजुएट होना शिक्षा के क्षेत्र में ,नेता बन 

जाना राजनीति के क्षेत्र में , मठाधीश बन जाना धर्म के क्षेत्र में सफलता

का नाम है . 

- सुबोध

(ONE SIM ALL RECHARGE , MLM)

www.rechargesathi.com

Thursday 21 April 2016

51. सही या गलत -निर्णय आपका !

बचपन से हमें गलतियों से बचने और एक सुरक्षित खेल खेलने को 

प्रोत्साहित किया जाता है यानि हमें भेड़ बनाने की कोशिश की जाती है . 

जबकि हमें नई चुनौतियों को स्वीकार करने और अपनी गलतियों से 

सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए . 

दूसरों द्वारा की गई गलतियाँ एक रेफेरेंस बुक से अधिक नहीं होती

क्योंकि जिन परिस्तिथियों में गलतियाँ की गई वो अलग थी ,गलती

करने वाले की क्षमता,सोच,कार्य-पद्धिति ,तकनीक अलग थी.हम 

अमूनन अपने द्वारा की गई गलतियों से सीखते है ,गलतियाँ करने और

उन गलतियों से सीखने के दौरान जो अनुभव होता है उस अनुभव का 

कोई जोड़ नहीं होता. अगर आप गलतिया नहीं कर रहे है तो आप 

निश्चित ही उस कम्फर्ट जोन में है जो तालाब के मेंढक का होता है.

अमीर बनने के लिए चुनौतियां स्वीकार कीजिये ,गलतियों को 


उपलब्धियों का हिस्सा मानिये."बनाना,बिगाड़ना,फिर से बनाना " प्रोसेस 

को आत्मसात कीजिये . भेड़ मत बनिये .

सुबोध -

(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)

www.rechargesathi.com