subodh

subodh

सही या गलत -निर्णय आपका !

4. सही या गलत -निर्णय आपका !


ज्यादातर लोगों के पास न पैसे बनाने की क्षमता होती है और न सम्हालने

की .
कुछ लोगों के पास पैसे बनाने की क्षमता होती है लेकिन उन्हें पैसे
सम्हालने नहीं आते .
बहुत कम लोगों को पैसा बनाना भी आता है और सम्हालना भी .
आप किस वर्ग में है ?
सुबोध -

3. सही या गलत -निर्णय आपका !

पैसा किसी भी व्यक्ति से रंग,शिक्षा,जाति,धर्म,आर्थिक हैसियत के
आधार पर कोई पक्षपात नहीं करता .
यह सबको खुली चुनौती देता है कि आओ मुझे हासिल करो ......
अगर कोई कहता है 'मुझे दौलत चाहिए' तो उसे अपनी काबिलियत 
साबित करनी होगी और अगर कोई कहता है 'मुझे दौलत नहीं चाहिए' तो
ज़ाहिर सी बात है ये उसको मिलेगी.भी नहीं .
पुरानी कहावत है काबिल आदमी इसे हासिल करता है और नाकाबिल 
बहाने बनाता है .
सुबोध -


www.vipcrowdfunding.com

................................................................


2. सही या गलत -निर्णय आपका !

पैसे का बहाव बरकरार रखने या पैसे का रिसाव रोकने के लिए सवालों का
 सामना कीजिये
सबसे अच्छे दोस्त वो सवाल होते है जो आपको मुश्किलों में डालते है
क्या
क्यों
कब
कैसे
कहाँ
……. ?
…….?
सवाल जो भी हो उत्तरों में ईमानदार रहिये ,आपकी समस्या के समाधान 
के रास्ते आपको नज़र आने लगेंगे.
सुबोध -

www.vipcrowdfunding.com




--------------------------------------------------------------
1. सही या गलत -निर्णय आपका !


कहते है पैसा चलायमान होता है .

सवाल ये है कि ये आपके पास चलकर आ रहा है या आपके पास से चलकर जा रहा है.
चुनौती ये है कि अगर चलकर आ रहा है तो इस आवक को बरक़रार कैसे रखा जाये और अगर आपके पास से चलकर जा रहा है तो इसे कैसे रोका जाये .
इस संसार में पाने वाले भी बहुत है और खोने वाले भी .
आप किस वर्ग में आते है ?

सुबोध -

www.vipcrowdfunding.com

No comments:

Post a Comment