subodh

subodh

Friday 14 December 2018

86. सही या गलत -निर्णय आपका !

आपके पास अच्छा विचार है जिस से आपको लगता है अच्छा पैसा बनाया जा सकता

 है ,समस्या पैसे की है . तलाश कीजिये पैसा कहाँ मिलता है ,आपको जो-जो ऑप्शन
 नज़र आये नोट करते जाए . अपने विचार को कागज पर उतारे. दिमाग में विचार होना अलग है कागज पर होना वो भी इस तरह कि आप जो एक्सप्लेन करना चाहे वो प्रोजेक्ट देखनेवाले के बिलकुल समझ  में आ जाये - बिलकुल ही अलग होता है . हो सकता है पहली -दूसरी- तीसरी बार में वो क्लियरिटी नहीं आये जो सामने वाले  के दिमाग में बैठ जाए लेकिन प्रयास जारी रखे और तब तक जारी रखे जब तक जो बात प्रजेंटेशन में आप चाहते है वो आ न जाये .
  एक-एक सवाल जो आपसे पूछे जा सकते है उनका तर्क सहित क्या उत्तर देना है 
आपको पता होना
चाहिए ये समझ लीजिये जो भी आप तैयारी करे युद्ध स्तर पर करें जाने इसी पर 

आपका आर्थिक भविष्य टिका हुआ है . ध्यान रहे विकल्प की सम्भावना आपकी 
काबिलियत को जंग लगा देती है .सो तैयारी पूरे मन से करे -कृपया आधी- अधूरी
तैयारी के साथ मार्किट में जाकर अपनी इमेज ख़राब ना करें .
                          बेहतर है लोन के लिए किसी बैंक में जाए ,ख़ुदा ना 
खास्ता वो आप का लोन नामंज़ूर कर देते है तो उनसे जानकारी करे आपके प्रोजेक्ट में 
कमी क्या रह गई कृपया कमी को समझे और उसे दुरुस्त करे फिर और किसी बैंक 

में जाए वो भी अगर मना करते है तो उनसे भी कमी पूछे और उसे दूर करें और 
ये सिलसिला तब तक अपनाते जाए जब तक आप का लोन मंजूर ना हो जाए . जब 
एक बार बैंक से लोन मंजूर हो जाता है तो व्यक्तिगत संपर्कों से लोन लेना इतना मुश्किल नहीं होता.
 इस दरमियान आप बिलकुल ही एक नई जबान सीखेंगे जो आप को इस क्षेत्र के 
मास्टर्स सिखाएंगे . ध्यान रहे अमीर आसमान से नहीं टपकता इसी धरती पर आकर
बनता है और इसी तरह के प्रोसेस से गुजरता है - जब वो गुजर सकता है तो आप
क्यों नहीं ?  

www.vipcrowdfunding.com

call now 9838016161

Thursday 13 December 2018

85. सही या गलत -निर्णय आपका !

 कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता - कार्य करने वाले का समर्पण ,कार्य का आकार  -प्रकार ,कार्य की विस्तृत रूप-रेखा उसे छोटा या बड़ा बनाती है - एक अकेला जुलाहा वस्त्र बुनता है तो वो जुलाहा है लेकिन ऐसे ही हज़ारों जुलाहे मिल में जाकर वस्त्र बुनते है तो वहां वो कारीगर हो जाते है और मिल  इंडस्ट्री हो जाती है. ये आप पर है कि अपने कार्य में आप अकेले रहना चाहते है या उसे बड़ा बनाना चाहते है .
            अगर आपका दिमाग छोटा होगा तो पैतृक संपत्ति में मिला हुआ बड़ा कार्य भी आप छोटा कर लेंगे कि काम  में बहुत टेंशन है ,एम्प्लोयी को मैनेज करना टेढ़ी खीर है ,जिसको उधार दो पैसा लेकर भाग जाता है माल बेचते वक्त भी भिखारी है और पेमेंट मंगाते वक्त भी .ऐसे बड़े काम का क्या फायदा वगैरह -वगैरह आपके तर्क होंगे और बने बनाये बड़े नेटवर्क को काट-पीट कर आप  अपने कम्फर्ट जोन में आप आ जायेंगे.
अगर आपका दिमाग बड़ा होगा तो आप एक बड़ा नेटवर्क बनाएंगे . एम्प्लाइज काकारीगरों का,माल बनाने वाले ,बेचनेवालों का ,खरीदारों का आढ़तियों का दलालों का इंडस्ट्री या व्यवसाय में लगने वाली हर छोटी- बड़ी ज़रुरत की लिस्ट बनाकर उस पर कार्यवाही करेंगे व्यवसाय को बड़ा बनाने के लिए आप अपने "ईगो " को छोटा करकर हर छोटा -बड़ा काम करेंगे -न भूख़ की परवाहन प्यास की सुध  ,न समय की चिंता न भाग-दौड़ का तनाव , न थकान की फ़िक्र ,  यानी आप "आप" न होंगे सिर्फ

 एक उद्देश्य रह जायेंगे कि किसी भी तरह सोच साकार हो.

कहने का मतलब कार्य कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता वो "आप" है जो उसे छोटा या बड़ा बनाते है .

Wednesday 12 December 2018

84. सही या गलत -निर्णय आपका !

कार्य कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता ,कार्य करने वाले की मानसिकता

छोटी या बड़ी होती है .ध्यान रखे कल की नाई की दूकान आज 


सैलून हो जाती है ,कल की दरजी की दुकान आज बूटीक शॉप  हो 


जाती है - ढेरों उदहारण है. 

समाज  की निगाहों में कल का  छोटा काम,ओछा काम आज

क्रिएटिव होकर इंडस्ट्री बन गया है .आप प्रत्येक कार्य में श्रेष्टता

ही देखें इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस तरह के

व्यवसाय में है या आपके जिम्मे किस तरह का कार्य है-समाज उसे

ओछी निगाह से देखता है या नहीं इससे भी कोई फर्क नहीं

पड़ता ,आपकी ज़िन्दगी में फर्क डालने वाले आप खुद है दूसरा 

कोई नहीं . अपने काम से प्रेम करे उसे सम्मान दे और 

अपना श्रेष्ट दे - अमीर यही करते है और वो जानते है कि छोटे से

बड़ा बनने के लिए कर्ता को दिल और दिमाग से  छोटानहीं 

बड़ा   होना चाहिए .


call now 9838016161