अमीर बनने के लिए आपके पास एक ठोस कारण होना चाहिए जो आपमें इतनी आग पैदा
कर सके कि आप मंज़िल पा सके . मंज़िल दूर नहीं है सिर्फ एक बेहतरीन प्लानिंग
करकर शुरुआत भर करनी है, बाकि सब अपने आप होता जायेगा - आपका कारण,आपका
सपना आपसे करवा लेगा . अगर आपके पास ऐसा कोई कारण नहीं है जो आपको अमीर
बनने की प्रेरणा दे सके तो आपको इतना बता दूँ अमीर बनने में बहुत-बहुत
ज्यादा मेहनत होती है , मंज़िल तक ले जाने वाली सड़क बहुत उबड़-खाबड़ है उसमें
ढेरों गड्ढे है और सफलता की सम्भावना भी न के बराबर है. तो बेहतर है पहले
एक कारण, एक सपना पैदा कीजिये जो आपको पागल कर सके ,जो आपके होश उड़ा सके ,
तब इस खेल में शामिल होइए.
-सुबोध
-सुबोध
No comments:
Post a Comment