subodh

subodh

Tuesday 12 April 2016

44. सही या गलत -निर्णय आपका !

मेरे पास अमूनन कमेंट आते है कि आदमी को मन से अमीर होना चाहिए.

पैसा प्रेम जितना महत्त्वपूर्ण नहीं है ,सबसे बड़ी दौलत दोस्ती होती है ,

परिवार का प्यार ही सच्ची अमीरी है वगैरह...

मेरे अनुसार यह तुलना ही बेमानी है यह तुलना बिलकुल वैसी ही है कि 

आपसे पूछा जाये आपके लिए हाथ महत्वपूर्ण है या पैर ?

आपके लिए यकीनन दोनों ही महत्वपूर्ण है .


पैसा उन क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण है जिनमें ये काम करता है ,और उन 


क्षेत्रों में बहुत महत्वहीन है जिनमें ये काम नहीं करता .हो सकता है

आपकी अन्य भावनाओ से दुनिया चलती हो लेकिन उनसे आप किसी 

हॉस्पिटल का बिल नहीं चुका सकते,स्कूल की फीस नहीं भर

सकते,रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी नहीं कर सकते.

अब भी आपको यकीन नहीं है तो अपनी इन भावनाओं की हकीकत 


समझने के लिए इनमे से किसी से एक बड़ी रकम उधार लीजिये और फिर

उसे भूल जाइये ,जल्द ही आप को यकीन हो जायेगा कि पैसे के क्षेत्र में

पैसा कितना महत्वपूर्ण है .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge ,mlm)

No comments:

Post a Comment