subodh

subodh

Friday, 8 April 2016

43. मत बेचो खुद को सस्ते में

मत बेचो खुद को 

पूरी करने 


सिर्फ अपनी दैनिक ज़रूरतें 


निकलो सुविधा के खोल से बाहर 


और वो तलाश करो


जो संभव है पाना 


तुम्हारे लिए. 

नियम है ज़िन्दगी का


इस से पाने का


जो तुम 


प्रयास करोगे 


देगी ये तुम्हे उतना ;


तुम पर है ये 


क़ि तुम इस से


क्या लेते हो.


शर्त ये है क़ि


मज़दूरी तुम्हे नहीं 


तुम्हारी काबिलियत को 


दी जाती है.

सुबोध 


www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

No comments:

Post a Comment