subodh

subodh

Wednesday, 13 April 2016

45. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बरसों तक कड़ी मेहनत करते है ,अपनी ज़रूरते सीमित करते है,

पाई-पाई बचाते है ,बचाये गए पैसे का निवेश करने के लिए रात रात भर 

जाग कर नई रणनीतियाँ तैयार करते है और उनकी मेहनत रंग लाती

है,सफलता ऊँचे सुर में बोलने लगती है और लोग कहते है देखो इसे

कहते है किस्मत !!!!!

ध्यान रखे रातों -रात कोई सफल नहीं होता है . सफलता एक पेड़ है और


बीज से पेड़ बनने की पूरी प्रक्रिया होती है 
.
लिहाजा अब आगे से किसी अमीर की आलोचना करे या उसकी अमीरी 


को किस्मत का खेल माने तो उसकी नींव को जानने का भी प्रयास करें

फिर शायद आप अपना विचार बदल लेवे. - उसकी अमीरी के लिए उसे

इज़्ज़त देवे न कि आलोचना करे ,अगर अमीर बनना इतना आसान होता

तो कोई गरीब क्यों होता ?

सुबोध -

(ONE SIM ALL RECHARGE , MLM)

www.rechargesathi.com

No comments:

Post a Comment