अमीर बनने के लिए बदलाव लाएं . अब तक आपने जो किया है ,उसको
दोहराने से अब तक जो मिला है उससे अलग परिणाम नहीं आएगा.
अगर
आपको कुछ अलग परिणाम चाहिए तो आपको कार्य भी अलग करने
होंगें.
आप दुनिया को तब तक नहीं बदल सकते जब तक आप के पास ऐसा
कुछ नहीं है जिसके बिना उसका काम नहीं चले ( मोनोपोली टाइप कोई
प्रोडक्ट,सर्विसेज ) . अगर आपके पास ऐसा कुछ नहीं है तो बेहतर है
दुनिया की ज़रूरतों के अनुसार स्थितियों में बदलाव लाएं . अपनी नौकरी,
अपने ग्राहक, अपने डीलर, अपने सहयोगियों, अपने कर्मचारियों को
बदलना समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि समस्या उनमें नहीं कहीं
"और" है उस "और" की तलाश कीजिये और उसे बदलिये .
सुबोध
(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)
www.rechargesathi.com
मैंने लाने के लिए इन्द्रधनुष
पैदा की थी खुद में काबिलियत
कि मौजूद न रहे कोई वजह
इन्द्रधनुष न आने की.
सारे डर असफल होने के
छोड़ आया था उस कब्रगाह में
जहाँ दफन है अतीत मेरा
असफलता का .
और सफलता सिर्फ निर्भर थी
इस काबिलियत पर
कि असफलता के भय को
किस तरह करूँ प्रबंधित
मेरे कमरे में
इन्द्रधनुष लाया है
सुरमई उजाला
ईनाम के तौर पर
क्योंकि मेरी कोशिश का स्तर
उच्च था इतना
कि संभव ही नहीं था
असफल होना.
मैं क्यों डरूँ
इन्द्रधनुष और सुरमई उजाले के
मेरे कमरे में होने से ?
जानता हूँ मैं
इनकी वजह से
सौंपें जायेंगे मुझे कुछ
उत्तरदायित्व
जो हमेशा सौंपें जाते है
क्षमतावान को .
सुबोध
(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM )
www.rechargesathi.com
"बेईमान अमीर और ईमानदार गरीब " मुहावरा उन असफल लोगों द्वारा
गढ़ा गया है जो अपनी गरीबी पर ईमानदारी का मुलम्मा चढ़ा कर खुद
को संतुष्टि देना चाहते है . वास्तव में यह चरित्र का प्रश्न है, जो अमीर
और गरीब दोनों का ही ईमानदार हो सकता है और बेईमान भी . असफल
लोगों ने ,हारे हुए लोगों ने खुद को तसल्ली देने के लिए बहुत से ना-
समझी भरे बयान गरीबी के समर्थन में और अमीरी के विरोध में गढ़ रखें
है ( लोमड़ी के लिए अंगूर खट्टे होते है ) कृपया उनके बहकावे में ना आये.
वे खुद अमीरी के मैदान से बाहर हो चुके है और आपको हारता हुआ नहीं
देखना चाहते है -आपके तथाकथित शुभचिंतक जो है !! . कृपया अपने
सुव्यवस्थित प्रयास जारी रखे .हक़ीक़त में अमीरी अर्थ के क्षेत्र में सफलता
का नाम है ,ठीक वैसे ही जैसे ग्रेजुएट होना शिक्षा के क्षेत्र में ,नेता बन
जाना राजनीति के क्षेत्र में , मठाधीश बन जाना धर्म के क्षेत्र में सफलता
का नाम है .
- सुबोध
(ONE SIM ALL RECHARGE , MLM)
www.rechargesathi.com
बचपन से हमें गलतियों से बचने और एक सुरक्षित खेल खेलने को
प्रोत्साहित किया जाता है यानि हमें भेड़ बनाने की कोशिश की जाती है .
जबकि हमें नई चुनौतियों को स्वीकार करने और अपनी गलतियों से
सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए .
दूसरों द्वारा की गई गलतियाँ एक रेफेरेंस बुक से अधिक नहीं होती
क्योंकि जिन परिस्तिथियों में गलतियाँ की गई वो अलग थी ,गलती
करने वाले की क्षमता,सोच,कार्य-पद्धिति ,तकनीक अलग थी.हम
अमूनन अपने द्वारा की गई गलतियों से सीखते है ,गलतियाँ करने और
उन गलतियों से सीखने के दौरान जो अनुभव होता है उस अनुभव का
कोई जोड़ नहीं होता. अगर आप गलतिया नहीं कर रहे है तो आप
निश्चित ही उस कम्फर्ट जोन में है जो तालाब के मेंढक का होता है.
अमीर बनने के लिए चुनौतियां स्वीकार कीजिये ,गलतियों को
उपलब्धियों का हिस्सा मानिये."बनाना,बिगाड़ना,फिर से बनाना " प्रोसेस
को आत्मसात कीजिये . भेड़ मत बनिये .
सुबोध -
(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)
www.rechargesathi.com
अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि आपको अपनी इच्छाओं पर काबू करना
आना चाहिए . वे इच्छाएं ही होती है जो आपकी पूरी प्लानिंग को तहस-
नहस कर देती है . इच्छाओं को काबू करने का मूल मंत्र ये है कि तत्काल
कभी कोई चीज़ नहीं ख़रीदे ,कम से कम एक हफ्ते बाद ख़रीदे ,कृपया
मेरा यकीन कीजिये 80 से 90 % तक आपको उस खरीददारी की ज़रुरत
ही नहीं रहेगी. मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि आप अपनी इच्छाओं को मार दे -
बल्कि ये कह रहा हूँ कि इच्छाओं और ज़रुरत में फर्क करना जाने.
ज़रूरतें पूरी करें - इच्छाएं नहीं -क्योंकि इच्छाएं अनंत होती है ,जिनको
तो अरबपति और खरबपति भी पूरी नहीं कर पाते .चूँकि वे इस बात को
जानते है इसलिए उनको इच्छाओं को कंट्रोल करना भी आता है . आप
शुरू से ही खुद में यह गुण विकसित करें और इस तरीके से जो भी पैसे
बचे उस पैसे से मेहनत करवाएं ,जिससे कमाई का अतिरिक्त स्रोत तैयार
हो .
सुबोध -
(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)
www.rechargesathi.com
अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि आप श्रेष्ठता को लक्ष्य बनाये - जिस भी
व्यवसाय में हो . कार्य कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है .विचार छोटे या
बड़े होते है, प्रयत्न छोटे या बड़े होते है. यह आप पर निर्भर है कि आप
उस
कार्य में अपनी कितनी ऊर्जा लगाकर उसे किस मुकाम तक पहुँचाते है.
चाय बेचने वाले बच्चे ने एक ख़ूबसूरत खुली आँखों वाला सपना देखा ,
ऊर्जावान सोच रखी, बेहतरीन कोशिशें की,श्रेष्ठता को अपना मूल मंत्र
बनाया और नतीजा आपके सामने है वो आज भारत का प्रधान मंत्री है .
लिहाजा आप जहाँ भी हो जैसे भी हो अपना श्रेष्ठ दीजिये.---
सुबोध -
(ONE SIM ALL RECHARGE,MLM)
www.rechargesathi.com
अमीर बनने के लिए आपको "बेचना " आना चाहिए. अपनी योग्यताएं
बेचना , वस्तुएं बेचना,विचार बेचना ,सपने बेचना,हर वो चीज़ जो बिक
सकती है, चाहे वो पानी हो, मिटटी हो ,हवा हो,आपको तर्क सहित बेचना
आना चाहिए . आप बिना कुछ बेचे पैसे नहीं बना सकते .बेचना ही मुख्य
कला है , जो आपको अमीरी तक ले जा सकती है .हर अमीर यह सच्चाई
जानता है जबकि गरीब इसको हेय दृष्टि से देखता है .आप बेचने के लिए
जो काबिलियत चाहिए -खुद में पैदा करे , अपनी मार्केटिंग करें,पैसा आप
तक चलकर आएगा.
सुबोध -
(ONE SIM ALL RECHARGE , MLM)
www.rechargesathi.com
अमीरी के लिए हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क करना चाहिए . हार्ड वर्क का अर्थ
बिना किसी समुचित योजना के मेहनत करना है ,जबकि स्मार्ट वर्क का
अर्थ एक उचित योजना के साथ कार्य करना है .चूँकि हार्ड वर्क में कार्य
योजना बिखरी हुई होती है सो परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं आते है
जबकि स्मार्ट वर्क में योजना स्पष्ट एवं केंद्रित होती है सो परिणाम
अपेक्षा के अनुसार आते है .दूसरा जो फर्क होता है पुराने और नए तौर -
तरीकों के इस्तेमाल का होता है जैसे आपको 50 क्लाइंट्स को ईमेल
भेजना है तो हार्ड वर्क में आप इन्हे अलग-अलग भेजेंगे जबकि स्मार्ट वर्क
में आप C.C. करकर एक साथ ही 50 ईमेल भेज देंगे . जो भी नई
टेक्नोलॉजी का सर्वोत्तम प्रयोग करता है वह स्मार्ट वर्क की श्रेणी में आता
है.
सुबोध -
(one sim all recharge , mlm)
www.rechargesathi.com
अमीर पहले से तैयारी करते रहते है,अवसर आता है , अवसर पहचानते
है,
अंदर घुस जाते है . गरीब मौज-मज़ा करता रहता है, अवसर आता है
उसे
समस्या लगता है ,जब दूसरे लोग पैसा बनाने लगते है तो उसका दिमाग
खुलता है वो अंदर घुसने की तैयारी करता है और मज़े की बात ये कि
तब
तक अमीर पैसा बनाकर बाहर निकल रहा होता है. यानि जब तक उस
व्यवसाय में सुनहरा समय होता है अमीर तब तक ही उस व्यवसाय में
रहता है जब छोटी सोच वाले लोग ( जो बहुत ज्यादा सुरक्षित खेल खेलते
है )उस व्यवसाय में घुसते है अमीर उस व्यवसाय से बाहर निकल जाता है
इसकी मुख्या वजह ये होती है कि छोटी सोच वाले लोग इतना
कम्पटीशन पैदा कर देते है कि मुनाफे के नाम पर कुछ खास नहीं बचता
है .अगर आपको अमीर बनना है तो भेड़ मत बनिये /छोटी सोच वाले मत
बनिये.पहले से तैयारी रखिये.
सुबोध -
(recharge bussiness ,mlm)
www.rechargesathi.com
अमीर बरसों तक कड़ी मेहनत करते है ,अपनी ज़रूरते सीमित करते है,
पाई-पाई बचाते है ,बचाये गए पैसे का निवेश करने के लिए रात रात भर
जाग कर नई रणनीतियाँ तैयार करते है और उनकी मेहनत रंग लाती
है,सफलता ऊँचे सुर में बोलने लगती है और लोग कहते है देखो इसे
कहते है किस्मत !!!!!
ध्यान रखे रातों -रात कोई सफल नहीं होता है . सफलता एक पेड़ है और
बीज से पेड़ बनने की पूरी प्रक्रिया होती है
.
लिहाजा अब आगे से किसी अमीर की आलोचना करे या उसकी अमीरी
को किस्मत का खेल माने तो उसकी नींव को जानने का भी प्रयास करें
फिर शायद आप अपना विचार बदल लेवे. - उसकी अमीरी के लिए उसे
इज़्ज़त देवे न कि आलोचना करे ,अगर अमीर बनना इतना आसान होता
तो कोई गरीब क्यों होता ?
सुबोध -
(ONE SIM ALL RECHARGE , MLM)
www.rechargesathi.com
मेरे पास अमूनन कमेंट आते है कि आदमी को मन से अमीर होना चाहिए.
पैसा प्रेम जितना महत्त्वपूर्ण नहीं है ,सबसे बड़ी दौलत दोस्ती होती है ,
परिवार का प्यार ही सच्ची अमीरी है वगैरह...
मेरे अनुसार यह तुलना ही बेमानी है यह तुलना बिलकुल वैसी ही है कि
आपसे पूछा जाये आपके लिए हाथ महत्वपूर्ण है या पैर ?
आपके लिए यकीनन दोनों ही महत्वपूर्ण है .
पैसा उन क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण है जिनमें ये काम करता है ,और उन
क्षेत्रों में बहुत महत्वहीन है जिनमें ये काम नहीं करता .हो सकता है
आपकी अन्य भावनाओ से दुनिया चलती हो लेकिन उनसे आप किसी
हॉस्पिटल का बिल नहीं चुका सकते,स्कूल की फीस नहीं भर
सकते,रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी नहीं कर सकते.
अब भी आपको यकीन नहीं है तो अपनी इन भावनाओं की हकीकत
समझने के लिए इनमे से किसी से एक बड़ी रकम उधार लीजिये और फिर
उसे भूल जाइये ,जल्द ही आप को यकीन हो जायेगा कि पैसे के क्षेत्र में
पैसा कितना महत्वपूर्ण है .
सुबोध -
www.rechargesathi.com
(one sim all recharge ,mlm)