subodh

subodh

Sunday, 1 May 2016

55. सही या गलत -निर्णय आपका !

आप जिस भी क्षेत्र में है उस क्षेत्र में जो कुछ भी नए बदलाव हो रहे है उन 

बदलावों की जानकारी रखें और खुद को उन बदलावों के अनुसार तैयार 

करें , दुनिया में इतने ज्यादा बदलाव हो रहे है कि अगर आप उनके 

अनुसार नहीं बदले तो अमीर बनना तो बहुत दूर की बात है , जल्द ही 

आपको अपने स्तर को कायम रख पाना मुश्किल हो जायेगा . अमीर 

लोगों की सबसे बड़ी खासियत यही होती है कि विभिन्न माध्यमों से वे

अपने क्षेत्र की तकरीबन पूरी जानकारी रखते है और वक्त ज़रुरत 

बदलाव करते रहते है. वे खुद को अपडेट रखने के लिए हमेशा वक्त 

निकालते है क्योंकि उन्हें पता है मैंने आज जो खाली समय कमाया है ये 

अपडेटेशन की ही देन है.

सुबोध


(ONE SIM ALL RECHARGE WITH MLM)

www.rechargesathi.com

No comments:

Post a Comment