subodh

subodh

Tuesday 31 May 2016

62. सही या गलत -निर्णय आपका !

गरीबों को छत के हर कोने में छेद नज़र आते है  वे बहुत अच्छे शिकायती

 होते है ,आलोचक होते है ,उन्हें हर जगह कमी नज़र आती है सिवाय उस 

जगह के जहाँ उन्हें कमी नज़र आनी चाहिए . ध्यान रखें गरीबी एक

 मानसिकता है और दोषदर्शिता गरीब मानसिकता की पहचान है.अमीर

 दोषदर्शी नहीं होते,वे आगे बढ़कर जिम्मेदारी स्वीकारते है . वे जानते है 

कि सुधार तभी संभव है जब गलती की जिम्मेदारी ली जाती है .जबकि 

गरीब मानसिकता के लोग अपनी गलती को जायज़ ठहराने के लिए बहस 

करते है या बहाने बनाते है.

- सुबोध

one sim all recharge with mlm

www.rechargesathi.com

No comments:

Post a Comment