subodh

subodh

Wednesday 11 May 2016

59. सही या गलत -निर्णय आपका !

इनकम लेने के चार तरीके होते है- 

१- एम्प्लोयी- नौकरी करना

 २- सेल्फ एम्प्लोयी- कोई ऐसा काम करना जिसमे आप किसी दूसरे के

यहाँ नौकरी करने की बजाय खुद के लिए काम करते है अपने लिए आप 

सहायक भी रखते है और खुद भी काम करते है जिसमे आपको खुद को 

इन्वॉल्व होना पड़े वो बिज़नेस नहीं सेल्फ एम्प्लॉयमेंट है .

३- बिज़नेस - बिज़नेस में आप अलग अलग डिपार्टमेंट बनाते है उनके

लिए समुचित स्टाफ रखते है , स्टाफ को मैनेज करने के लिए मैनेजर 

रखते है और मैनेजर्स को मैनेज करने के लिए जनरल मैनेजर , यानि

बिजनेसमैन खुद साइड में हो जाता है ,सारे काम उसके लोग करते है
.
४- इन्वेस्टमेंट- इसमें पैसा काम करता है , अमीर लोग इन्वेस्टमेंट करकर

छोड़ देते है ,जिससे उनको इनकम होती रहती है ,जैसे प्रॉपर्टी में पैसा

लगा दिया ,भाड़ा आ रहा है - प्रॉपर्टी का दाम बढ़ रहा है या शेयर मार्किट

में कोई स्टेक लेकर छोड़ दिया - जिससे डिविडेंड आ रहा है- शेयर के

प्राइस बढ़ रहे है वगैरह 
...
कोई भी व्यक्ति इनमें से एक,दो,तीन या चारों तरीके से इनकम ले सकता

है ,यह उसकी काबिलियत और क्षमता पर निर्भर है 

सुबोध


ONE SIM ALL RECHARGE, MLM

www.rechargesathi.com

No comments:

Post a Comment