subodh

subodh

Thursday, 14 February 2019

87. सही या गलत -निर्णय आपका !

आपके व्यक्तित्व मेँ लचीलापन होना चाहिए दिमाग की खिड़कियां

खुली रखिये,नए विचारों की ताज़ा हवा आत्मसात करते रहिये कोई

 भी जो पुराने विचारों में जम जाता है हकीकत में वो जड़ हो जाता है और सुचना युग में जड़ होना खतरनाक है क्योंकि यहाँ जो कल मार्किट में चर्चित था आज नए के आगमन के साथ पुराना हो गया है और चार दिन बाद आउट ऑफ़ डेटेड हो जायेगा लिहाजा आज के टाइम में जिनमें लचीलापन नहीं है वे अपनी प्रगति के रास्ते में रुकावट भर है . यह बात विचारों के साथ -साथ व्यवहार पर भी लागु होती है . इतनी तेजी से परिवर्तन हो रहा है कि कल के आदर्श,कल की

 मान्यताएं,कल की संस्कृति कल की हो गई है नए -नए उपलब्ध


संसाधनों ने आज के रहन -सहन की परिभाषा और आवश्यकताएं 


बदल दी है इस युग की चाप के अनुसार अपने व्यवहार  में 


लचीलापन विकसित करें .


अमीरों की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि वे विचारों में 

और व्यवहारिकता में  कहीं भी जड़ नहीं होते हमेशा नया जानना

चाहते है,सुनना चाहते है और कोई भी ऐसा विचार और व्यवहार जो

उनके तर्कों की कसौटी पर खरा उतरता है उसे स्वीकारने को तैयार

रहते है ,वे अपने अनुभव से तो सीखते ही है दुसरे के अनुभव से

भी सीखने को तैयार रहते है ,वे जानते है जड़ होना नए अवसरों से

आँख मूंदना है और लचीलापन नए अवसरों का द्वार है. 



call now 9838016161


No comments:

Post a Comment