subodh

subodh

Tuesday, 17 April 2018

67. सही या गलत -निर्णय आपका !

बीज को अगर संदूक में रखा जायेगा तो या तो सड़ जायेगा या गल जायेगा .अगर वही बीज उचित मिटटी, खाद,हवा,पानी,धूप के संपर्क में आएगा तो अंकुरित होगा,पौधा बनेगा पेड़ बनेगा और फल देगा. यह आप पर है कि आप बीज का क्या करते है . यह इंसान की खुशनसीबी है कि ऊपरवाले  ने हर इंसान को बीज दिए है .मेरा बीज से तात्पर्य विचार से है .अपने विचारों में भविष्य की संभावनाएं तलाशिये - उनमें सुधार कीजिये और उन्हें जमीन पर उतारिये- ध्यान रखें विचार पर किसी भी जात का, धर्म का ,शिक्षा का,उम्र का,रंग का,वर्ग का आधिपत्य नहीं होता .अमीर मानसिकता और गरीब मानसिकता में फर्क यही होता है कि अमीर मानसिकता विचार को कार्यरूप में परिणित करती है जबकि गरीब मानसिकता  "बराबर प्लान कर रहा हूँ ","विचार में सुधार कर कर रहा हूँ ","संभावनाएं पूरी तरह खंगाल रहा हूँ" ,"इस बारे में पूरी स्टडी कर रहा हूँ","तैयारी कर रहा हूँ" कहता रहता है .यहाँ तक कि उस विचार की उपयोगिता ही ख़त्म हो जाती है .
www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161


(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

www.vipcrowdfunding.com

No comments:

Post a Comment