subodh

subodh

Thursday, 31 March 2016

39.सही या गलत -निर्णय आपका !

मंज़िल

मैं


थक गया हूँ


चलते-चलते,


बस..ये आखिरी मोड़


और आगे नहीं .


सोचता हूँ,


शायद जहाँ ये सड़क


ख़त्म होती है


और शुरू होता है


नया मोड़


वहीँ तक और चलना है मुझे .


बरसों चला हूँ


पसीने से लथपथ


थकान से चूर


गुजरा हूँ


अँधेरे रास्तों से


कई दफा सना हूँ


कीचड से


लेकिन


रूक नहीं पाया हूँ


हताशा के बाद भी


क्योंकि एक आशा


रूकने नहीं देती मुझे


शायद यही मोड़


आखिरी मोड़ हो


"जहाँ मुझे होना है."


एक सवाल


कचोटता है मुझे


क्या वो जगह


" जहाँ मुझे होना है."


आने के बाद भी


खुद को रोक पाऊंगा मैं ?
 

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Monday, 28 March 2016

38. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने का 

पुराना तरीका है 

ज्यादा मेहनत से 


ज्यादा कमाई

 
आज का युग 


ख़ारिज करता है 


कई पुरानी धारणाओं की तरह 


इसे भी .

आज का 


अमीर बनने का


तरीका


न्यूनतम मेहनत के साथ


बेहतर कीमत पर 


अधिकतम लोगों के लिए करना है

जैसे 40 -40 स्टूडेंट्स की 


10 क्लासेज लेने वाला प्रोफेसर 


1 सेटेलाइट क्लास देकर 


700 स्टूडेंट्स को एक साथ पढ़ाता है 


और ढेरों गुना ज्यादा कमाता है ,


पुराने तरीके से पढ़ाने वाले प्रोफेसर से ........

सुबोध


www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Sunday, 27 March 2016

37. सही या गलत -निर्णय आपका !

यह बात अच्छे से समझ लेवे कि अपनी अमीरी या गरीबी के लिए आप 

और सिर्फ आप ही जिम्मेदार है ,अमीर होने के लिए अलग काबिलियत 

चाहिए और गरीब होने के लिए अलग 
.
ये आप पर है कि आप क्या चुनते है .हाँ ,ज़िन्दगी का वादा है अमीर से 

भी 

और गरीब से भी कि मैं चुनौतीपूर्ण हूँ और रहूंगी 
.
तो जब दोनों ही स्थितियों में चुनौतियों का सामना करना है तो क्यों न 


अमीरी का चुनाव किया जाये.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge,mlm)

Thursday, 24 March 2016

36. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि अपने निर्णय स्वयं ले,निर्णय लेने से 

पहले सलाह-मशविरा चाहे जितने लोगो से करें लेकिन निर्णय दूसरों के 

भरोसे नहीं छोड़े.

दुसरे आपके लिए उतना कुछ नहीं कर पाएंगे जितना आप खुद के लिए


कर पाएंगे क्योंकि आपकी अंदरुनी ताकत ,कमजोरी आप से बेहतर और

कोई नहीं जान सकता . अगर आप स्वयं निर्णय लेंगे तो आप जिम्मेदारी

महसूस करेंगे ,असफलता के लिए बहाने नहीं बनाएंगे. येन-केन-प्रकारेण

सफल होना चाहेंगे .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Wednesday, 23 March 2016

35. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि आप अध्ययन और प्रशिक्षण के 

कष्टकारी समय से बचने का प्रयास न करे .जब तक आप को पूरी शिक्षा

नहीं मिलेगी पहली बात ये कि आप अमीर नहीं बन पाएंगे और दूसरी

बात अगर किसी और की मेहरबानियों से आप अमीर बन भी गए तो 

उस अमीरी को बरकरार नहीं रख पायेगे .आप अध्ययन और प्रशिक्षण के 

दौरान ही "बनाना, बिगाड़ना , फिर से बनाना" सीखते है जो कि आपकी

अमीरी को स्थायित्व प्रदान करता है यह सीखने की प्रक्रिया ताउम्र

चलती है ..

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge,mlm)

Monday, 21 March 2016

34.हारते वो हैं, जो मैदान छोड़ते हैं.

जब तक तुम मैदान में हो,

गिर रहे हो चाहे बार-बार,


हो गए हो थकान से चूर,


लेकिन न टेके हो घुटने ,


न किया हो समर्पण,


न मांगी हो जीत की भीख;


विश्वास करो , हारे नहीं हो तुम .

.
क्योंकि हारते वो हैं ,जो मैदान छोड़ते हैं.

करो मेरा विश्वास


कि जिसने निर्माण किया है तुम्हारा,


नहीं है वो कोई सनकी- पागल


कि दौरा पड़ा अचानक ,


और उसने बना दिया तुम्हें.


बड़ी लगन से,बड़ी मेहनत से, बड़ी विद्वता से


निर्माण किया है उसने तुम्हारा,


एक अनोखे काम के लिए


और वो सिर्फ तुम्हीं कर सकते हो -


"हमेशा विजेता बनो"


सो मत मानो हार , मत छोड़ो मैदान


क्योंकि हारते वो हैं ,जो मैदान छोड़ते हैं.

उसने दिए है तुम्हें,


हार से बचने के लिए ढेरों हथियार ,


उठाओ उन्हें, करो उनका इस्तेमाल,


वरना पड़े -पड़े सड़ जायेंगें वे शस्त्रागार में.


उसने दिया है तुम्हें--


विचार का हथियार,


भावना का हथियार,


चुनाव का हथियार,


कर्म का हथियार,


और भी ढेरों हथियार,


जो अलग करते है तुम्हें जानवरों से,


बनाते हैं तुम्हें इंसान,

और तुम हो कि उसके सारे वरदान ठुकरा कर,


बनने चले हो इंसान से जानवर.


मत करो उसके वरदानों का अपमान,


मत मानो हार,मत छोडो मैदान


क्योंकि हारते वो हैं , जो मैदान छोड़ते हैं.

सुबोध


www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Sunday, 20 March 2016

33. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनना पार्क में टहलना जितना आसान नहीं है, अमीर बनने के

लिए आपको कड़ी मेहनत सुव्यवस्थित प्लानिंग के साथ करनी पड़ती है

और अपने आरामदेह क्षेत्र ( कम्फर्ट जोन ) त्याग करने पड़ते है ,जैसे 

आपके वीकेंड्स की प्लानिंग,आपके पसंदीदा शौक,दोस्तों के साथ

गप्पबाज़ी वगैरह ....
सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Monday, 14 March 2016

31. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीरों को हासिल सुख -सुविधा को छोड़कर क्या आप वो सब कुछ करने 

को तैयार है जो वे करते है तब तक जब तक आप अमीर नहीं बन जाते ?

क्या आप उनकी तरह सोचने को तैयार है ?

नए सिरे से सीखने को तैयार है ?


वीकेंड्स का मौज-मज़ा छोड़कर 18 घंटे सप्ताह के सातों दिन काम करने 


को तैयार है ?

अपने पसंदीदा टीवी शो,अपने पसंदीदा मैच, यार-दोस्त ,रिश्तेदारों से 


मिलना,गप्पबाज़ी करना क्या आप तब तक छोड़ सकते है जब तक 

अपना लक्ष्य न पा लेवे.

अगर आपके मन में जरा सी भी हिचक है तो आप अमीरी के प्रति 


समर्पित नहीं है बल्कि आप अमीरी के प्रयास के नाम पर अपने 

रिश्तेदारों 

को,अपने परिचितों को और अपने ज़मीर को धोखा दे रहे है.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

Saturday, 12 March 2016

30. सही या गलत -निर्णय आपका !

अगर आपको अमीर बनना है तो जीवन में अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करें ,

आपको पता होना चाहिए कि अमीर बनने के लिए क्या महत्वपूर्ण है, 

उन्हें क्रमानुसार किसी कागज पर लिख लेवे और कार्य शुरू करें ,हर दिन 

अपने पिछले कार्य का मुल्यांकन करें ,जहाँ सुधार की ज़रुरत लगे अपनी 

योजना को दुरुस्त करें , और इसे तब तक अपनी दिनचर्या का हिस्सा 

बना लेवे जब तक आप अमीर न बन जाए.

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(one sim all recharge, mlm)

29. सही या गलत -निर्णय आपका !

अगर आपको अमीर बनना है तो आपको पता होना चाहिए संपत्ति और 

दायित्व का फर्क . संपत्ति वो होती है जो आपके लिए कुछ कमाई करती है 

और दायित्व वो होता है जो आपकी जेब से पैसा निकलवाता है . जब इसे 

बराबर समझ लेवे तो कोशिश ये करे कि आप संपत्तियां इकट्ठी करें न 

कि दायित्व .

सुबोध -

www.rechargesathi.com

(ONE SIM ALL RECHARGE, MLM)