subodh

subodh

Thursday, 29 March 2018

57. सही या गलत -निर्णय आपका !

विचारों की गहराई में जाकर ये बात समझे कि अमीर की अमीरी पैसे में नहीं खाली समय में होती है .वे जिस पर चाहे उस पर समय खर्च कर सकते है क्योंकि उनकी अधिकतर आमदनी रेजिड्यूअल होती है . और समय का खालीपन ही उन्हें नयासोचने ,समझने और करने की छूट देता है ,जिससे नए आय के स्त्रोत बनते है जिसे आधी तस्वीर देखने वाले लोग कहते है कि पैसे से पैसा बनता है जबकि ये उपलब्धि सिर्फ पैसे की नहीं खाली समय की भी होती है .जबकि आम आदमी रोज़ी-रोटी कमाने में ही उलझा रहता है क्योंकि उसकी सारी कमाई लीनियर होती है. अमीर बनने के लिए रेजिड्यूअल आमदनी के स्त्रोत बनाये
www.vipcrowdfunding.com

call now 9838016161

(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Tuesday, 27 March 2018

56. सही या गलत -निर्णय आपका !

आमदनी दो तरह की होती है .एक वो कमाई होती है जिसके लिए आप एक बार बहुत-बहुत-बहुत जमकर मेहनत करते है और फिर उससे नियमित तौर पर महीनों ,सालों तक पैसा पाते रहते हैं , ऐसी कमाई को रेजिड्यूअल इनकम (लगातार मिलने वाली) कहते है जैसे आपने कोई बुक लिखी हो , कोई आविष्कार किया हो ,कोई बिज़नेस बनाया हो. दूसरी आमदनी लीनियर इनकम (एक बार मिलने वाली ) होती है जिसे कमाने के लिए आपको हर बार मेहनत करनी होती हैं , जैसे आप नौकरी कर रहे हो , या वकील हो ,डॉक्टर हो .ज़ाहिर सी बात है दोनों इनकम ग्रुप की अपनी-अपनी कमियाँ और खासियतें है . अमीरों की अधिकतर कमाई रेजिड्यूअल होती है 

www.vipcrowdfunding.com

call now 9838016161

(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Monday, 26 March 2018

55. सही या गलत -निर्णय आपका !


आप जिस भी क्षेत्र में है उस क्षेत्र में जो कुछ भी नए बदलाव हो रहे है उन बदलावों की जानकारी रखें और खुद को उन बदलावों के अनुसार तैयार करें , दुनिया में इतने ज्यादा बदलाव हो रहे है कि अगर आप उनके अनुसार नहीं बदले तो अमीर बनना तो बहुत दूर की बात है , जल्द ही आपको अपने स्तर को कायम रख पाना मुश्किल हो जायेगा . अमीर लोगों की सबसे बड़ी खासियत यही होती है कि विभिन्न माध्यमों से वे अपने क्षेत्र की तकरीबन पूरी जानकारी रखते है और वक्त ज़रुरत बदलाव करते रहते है. वे खुद को अपडेट रखने के लिए हमेशा वक्त निकालते है क्योंकि उन्हें पता है मैंने आज जो खाली समय कमाया है ये अपडेटेशन की ही देन है.
www.vipcrowdfunding.com

call now 9838016161


(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Saturday, 24 March 2018

54. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए बदलाव लाएं . अब तक आपने जो किया है ,उसको दोहराने से अब तक जो मिला है उससे अलग परिणाम नहीं आएगा. अगर आपको कुछ अलग परिणाम चाहिए तो आपको कार्य भी अलग करने होंगें . आप दुनिया को तब तक नहीं बदल सकते जब तक आप के पास ऐसा कुछ नहीं है जिसके बिना उसका काम नहीं चले ( मोनोपोली टाइप कोई प्रोडक्ट,सर्विसेज ) . अगर आपके पास ऐसा कुछ नहीं है तो बेहतर है दुनिया की ज़रूरतों के अनुसार स्थितियों में बदलाव लाएं . अपनी नौकरी, अपने ग्राहक, अपने डीलर, अपने सहयोगियों, अपने कर्मचारियों को बदलना समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि समस्या उनमें नहीं कहीं "और" है उस "और" की तलाश कीजिये और उसे बदलिये .
www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161


(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Friday, 23 March 2018

53. सही या गलत -निर्णय आपका !

ठहरा है मेरे कमरे में इन्द्रधनुष

मैंने लाने के लिए इन्द्रधनुष
पैदा की थी खुद में काबिलियत
कि मौजूद न रहे कोई वजह
इन्द्रधनुष न आने की.

सारे डर असफल होने के
छोड़ आया था उस कब्रगाह में
जहाँ दफन है अतीत मेरा
असफलता का .
और सफलता सिर्फ निर्भर थी
इस काबिलियत पर
कि असफलता के भय को
किस तरह करूँ प्रबंधित

मेरे कमरे में
इन्द्रधनुष लाया है
सुरमई उजाला
ईनाम के तौर पर
क्योंकि मेरी कोशिश का स्तर
उच्च था इतना
कि संभव ही नहीं था
असफल होना.

मैं क्यों डरूँ
इन्द्रधनुष और सुरमई उजाले के
मेरे
कमरे में होने से ?
जानता हूँ मैं
इनकी वजह से
सौंपें जायेंगे मुझे कुछ
उत्तरदायित्व
जो हमेशा सौंपें जाते है
क्षमतावान को .

call now 9838016161

(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Thursday, 22 March 2018

52. सही या गलत -निर्णय आपका !

"बेईमान अमीर और ईमानदार गरीब " मुहावरा उन असफल लोगों द्वारा गढ़ा गया है जो अपनी गरीबी पर ईमानदारी का मुलम्मा चढ़ा कर खुद को संतुष्टि देना चाहते है . वास्तव में यह चरित्र का प्रश्न है, जो अमीर और गरीब दोनों का ही ईमानदार हो सकता है और बेईमान भी . असफल लोगों ने ,हारे हुए लोगों ने खुद को तसल्ली देने के लिए बहुत से ना- समझी भरे बयान गरीबी के समर्थन में और अमीरी के विरोध में गढ़ रखें है ( लोमड़ी के लिए अंगूर खट्टे होते है ) कृपया उनके बहकावे में ना आये . वे खुद अमीरी के मैदान से बाहर हो चुके है और आपको हारता हुआ नहीं देखना चाहते है -आपके तथाकथित शुभचिंतक जो है !! . कृपया अपने सुव्यवस्थित प्रयास जारी रखे .हक़ीक़त में अमीरी अर्थ के क्षेत्र में सफलता का नाम है ,ठीक वैसे ही जैसे ग्रेजुएट होना शिक्षा के क्षेत्र में ,नेता बन जाना राजनीति के क्षेत्र में , मठाधीश बन जाना धर्म के क्षेत्र में सफलता का नाम है . 
www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161

(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Tuesday, 20 March 2018

51. सही या गलत -निर्णय आपका !

www.vipcrowdfunding.cm
बचपन से हमें गलतियों से बचने और एक सुरक्षित खेल खेलने को प्रोत्साहित किया जाता है यानि हमें भेड़ बनाने की कोशिश की जाती है . जबकि हमें नई चुनौतियों को स्वीकार करने और अपनी गलतियों से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए .
दूसरों द्वारा की गई गलतियाँ एक रेफेरेंस बुक से अधिक नहीं होती क्योंकि जिन परिस्तिथियों में गलतियाँ की गई वो अलग थी ,गलती करने वाले की क्षमता,सोच,कार्य-पद्धिति ,तकनीक अलग थी.हम अमूनन अपने द्वारा की गई गलतियों से सीखते है ,गलतियाँ करने और उन गलतियों से सीखने के दौरान जो अनुभव होता है उस अनुभव का कोई जोड़ नहीं होता. अगर आप गलतिया नहीं कर रहे है तो आप निश्चित ही उस कम्फर्ट जोन में है जो तालाब के मेंढक का होता है.
अमीर बनने के लिए चुनौतियां स्वीकार कीजिये ,गलतियों को उपलब्धियों का हिस्सा मानिये."बनाना,बिगाड़ना,फिर से बनाना " प्रोसेस को आत्मसात कीजिये . भेड़ मत बनिये .

www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161

(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Monday, 19 March 2018

50. सही या गलत -निर्णय आपका !

www.vipcrowdfunding.com
अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि आपको अपनी इच्छाओं पर काबू करना आना चाहिए . वे इच्छाएं ही होती है जो आपकी पूरी प्लानिंग को तहस-नहस कर देती है . इच्छाओं को काबू करने का मूल मंत्र ये है कि तत्काल कभी कोई चीज़ नहीं ख़रीदे ,कम से कम एक हफ्ते बाद ख़रीदे ,कृपया मेरा यकीन कीजिये 80 से 90 % तक आपको उस खरीददारी की ज़रुरत ही नहीं रहेगी. मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि आप अपनी इच्छाओं को मार दे - बल्कि ये कह रहा हूँ कि इच्छाओं और ज़रुरत में फर्क करना जाने. ज़रूरतें पूरी करें - इच्छाएं नहीं -क्योंकि इच्छाएं अनंत होती है ,जिनको तो अरबपति और खरबपति भी पूरी नहीं कर पाते .चूँकि वे इस बात को जानते है इसलिए उनको इच्छाओं को कंट्रोल करना भी आता है . आप शुरू से ही खुद में यह गुण विकसित करें और इस तरीके से जो भी पैसे बचे उस पैसे से मेहनत करवाएं ,जिससे कमाई का अतिरिक्त स्रोत तैयार हो .
www.vipcrowdfunding.com

call now 9838016161

(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Sunday, 18 March 2018

49. सही या गलत -निर्णय आपका !

www.vipcrowdfunding.com
अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि आप श्रेष्ठता को लक्ष्य बनाये - जिस भी व्यवसाय में हो . कार्य कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है .विचार छोटे या बड़े होते है, प्रयत्न छोटे या बड़े होते है. यह आप पर निर्भर है कि आप उस कार्य में अपनी कितनी ऊर्जा लगाकर उसे किस मुकाम तक पहुँचाते है .चाय बेचने वाले बच्चे ने एक ख़ूबसूरत खुली आँखों वाला सपना देखा ,ऊर्जावान सोच रखी, बेहतरीन कोशिशें की,श्रेष्ठता को अपना मूल मंत्र बनाया और नतीजा आपके सामने है वो आज भारत का प्रधान मंत्री है . लिहाजा आप जहाँ भी हो जैसे भी हो अपना श्रेष्ठ दीजिये.---
www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161
(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Saturday, 17 March 2018

48. सही या गलत -निर्णय आपका !

www.vipcrowdfunding.com
अमीर बनने के लिए आपको "बेचना " आना चाहिए. अपनी योग्यताएं बेचना , वस्तुएं बेचना,विचार बेचना ,सपने बेचना,हर वो चीज़ जो बिक सकती है, चाहे वो पानी हो, मिटटी हो ,हवा हो,आपको तर्क सहित बेचना आना चाहिए . आप बिना कुछ बेचे पैसे नहीं बना सकते .बेचना ही मुख्य कला है , जो आपको अमीरी तक ले जा सकती है .हर अमीर यह सच्चाई जानता है जबकि गरीब इसको हेय दृष्टि से देखता है .आप बेचने के लिए जो काबिलियत चाहिए -खुद में पैदा करे , अपनी मार्केटिंग करें,पैसा आप तक चलकर आएगा
www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161

(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 
www.vipcrowdfunding.com



Friday, 16 March 2018

47. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीरी के लिए हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क करना चाहिए . हार्ड वर्क का अर्थ बिना किसी समुचित योजना के मेहनत करना है ,जबकि स्मार्ट वर्क का अर्थ एक उचित योजना के साथ कार्य करना है .चूँकि हार्ड वर्क में कार्य योजना बिखरी हुई होती है सो परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं आते है जबकि स्मार्ट वर्क में योजना स्पष्ट एवं केंद्रित होती है सो परिणाम अपेक्षा के अनुसार आते है .दूसरा जो फर्क होता है पुराने और नए तौर -तरीकों के इस्तेमाल का होता है जैसे आपको 50 क्लाइंट्स को ईमेल भेजना है तो हार्ड वर्क में आप इन्हे अलग-अलग भेजेंगे जबकि स्मार्ट वर्क में आप C.C. करकर एक साथ ही 50 ईमेल भेज देंगे . जो भी नई टेक्नोलॉजी का सर्वोत्तम प्रयोग करता है वह स्मार्ट वर्क की श्रेणी में आता है.
www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161
www.vipcrowdfunding.com

Thursday, 15 March 2018

46. सही या गलत -निर्णय आपका !

www.vipcrowdfunding.com
अमीर पहले से तैयारी करते रहते है,अवसर आता है , अवसर पहचानते है , अंदर घुस जाते है . गरीब मौज-मज़ा करता रहता है, अवसर आता है उसे समस्या लगता है ,जब दूसरे लोग पैसा बनाने लगते है तो उसका दिमाग खुलता है वो अंदर घुसने की तैयारी करता है और मज़े की बात ये कि तब तक अमीर पैसा बनाकर बाहर निकल रहा होता है. यानि जब तक उस व्यवसाय में सुनहरा समय होता है अमीर तब तक ही उस व्यवसाय में रहता है जब छोटी सोच वाले लोग ( जो बहुत ज्यादा सुरक्षित खेल खेलते है )उस व्यवसाय में घुसते है अमीर उस व्यवसाय से बाहर निकल जाता है इसकी मुख्या वजह ये होती है कि छोटी सोच वाले लोग इतना कम्पटीशन पैदा कर देते है कि मुनाफे के नाम पर कुछ खास नहीं बचता है .अगर आपको अमीर बनना है तो भेड़ मत बनिये /छोटी सोच वाले मत बनिये.पहले से तैयारी रखिये.
www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161
www.vipcrowfunding.com

Wednesday, 14 March 2018

45. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बरसों तक कड़ी मेहनत करते है ,अपनी ज़रूरते सीमित करते है, पाई-पाई बचाते है ,बचाये गए पैसे का निवेश करने के लिए रात रात भर जाग कर नई रणनीतियाँ तैयार करते है और उनकी मेहनत रंग लाती है,सफलता ऊँचे सुर में बोलने लगती है और लोग कहते है देखो इसे कहते है किस्मत !!!!!
ध्यान रखे रातों -रात कोई सफल नहीं होता है . सफलता एक पेड़ है और बीज से पेड़ बनने की पूरी प्रक्रिया होती है .
लिहाजा अब आगे से किसी अमीर की आलोचना करे या उसकी अमीरी को किस्मत का खेल माने तो उसकी नींव को जानने का भी प्रयास करें फिर शायद आप अपना विचार बदल लेवे. - उसकी अमीरी के लिए उसे इज़्ज़त देवे न कि आलोचना करे ,अगर अमीर बनना इतना आसान होता तो कोई गरीब क्यों होता ?

www.vipcrowdfunding.com

call now 9838016161


(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 


Tuesday, 13 March 2018

44. सही या गलत -निर्णय आपका !

मेरे पास अमूनन कमेंट आते है कि आदमी को मन से अमीर होना चाहिए .पैसा प्रेम जितना महत्त्वपूर्ण नहीं है ,सबसे बड़ी दौलत दोस्ती होती है ,परिवार का प्यार ही सच्ची अमीरी है वगैरह...
मेरे अनुसार यह तुलना ही बेमानी है यह तुलना बिलकुल वैसी ही है कि आपसे पूछा जाये आपके लिए हाथ महत्वपूर्ण है या पैर ?
आपके लिए यकीनन दोनों ही महत्वपूर्ण है .
पैसा उन क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण है जिनमें ये काम करता है ,और उन क्षेत्रों में बहुत महत्वहीन है जिनमें ये काम नहीं करता .हो सकता है आपकी अन्य भावनाओ से दुनिया चलती हो लेकिन उनसे आप किसी हॉस्पिटल का बिल नहीं चुका सकते,स्कूल की फीस नहीं भर सकते,रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी नहीं कर सकते.
अब भी आपको यकीन नहीं है तो अपनी इन भावनाओं की हकीकत समझने के लिए इनमे से किसी से एक बड़ी रकम उधार लीजिये और फिर उसे भूल जाइये ,जल्द ही आप को यकीन हो जायेगा कि पैसे के क्षेत्र में पैसा कितना महत्वपूर्ण है .

www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161
 (BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 
www.vipcrowdfunding.com

Monday, 12 March 2018

43. सही या गलत -निर्णय आपका !

मत बेचो खुद को सस्ते में 
मत बेचो खुद को 
पूरी करने 
सिर्फ अपनी दैनिक ज़रूरतें 
निकलो सुविधा के खोल से बाहर 
और वो तलाश करो
जो संभव है पाना 
तुम्हारे लिए. 
नियम है ज़िन्दगी का
इस से पाने का
जो तुम
प्रयास करोगे
देगी ये तुम्हे उतना ;
तुम पर है ये
क़ि तुम इस से
क्या लेते हो.
शर्त ये है क़ि
मज़दूरी तुम्हे नहीं
तुम्हारी काबिलियत को 
दी जाती है.

www.vipcrowdfunding.com

call now 9838016161
 (BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 



Friday, 9 March 2018

42. सही या गलत -निर्णय आपका !

बनाते-बनाते आप 
वह बन जाते है 
जहाँ
सफलता 
और 
असफलता 
महत्व नहीं रखती 
क्योंकि 
पहुँच जाते है आप
उस शिखर पर 
जो आपकी 
वास्तविकता है .

www.vipcrowdfunding.com
call  now 9838016161
(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN) 

Thursday, 8 March 2018

41.सही या गलत -निर्णय आपका !

महत्वपूर्ण नहीं है बनना 

महत्वपूर्ण नहीं है बनना 
महत्वपूर्ण है करते करते बनना
फ़ासला
कोशिश करने 
और होने के 
दरमियाँ का 
आपको सिखाता है बनना 
जिसमे सीखते है आप
बनने वाली चीज़ों को सम्हालना.
बिना फ़ासला तय किये
पाई हुई दौलत
सम्हाली नहीं जा सकती
क्योंकि आप सिर्फ पैसे वाले बने है .
वो हुनर
जो सिखाता है सम्हालना
वो सीखा जाता है
उस वक़्त के दरमियान
फ़ासला तय करते - करते .
इसलिए
महत्वपूर्ण नहीं है बनना
महत्वपूर्ण है करते करते बनना.


www.vipcrowdfunding.com

call now9838016161



(BEST CROWD FUNDING ,TOP CROWD FUNDING ,BEST MLM CROWD FUNDING,TOP MLM CROWD FUNDING,MLM CROWD FUNDING,CROWD FUNDING PLAN,NETWORKING BUSINESS IDEA,STARTUP IDEA,FREE BUSINESS IDEA,LOW COST BUSINESS ,PART TIME BUSINESS IDEA,FREE BUSINESS IDEA,EXTRA INCOME BUSINESS ,NEW MLM PLAN INDIA,LATEST MLM PLAN,NEW CROWDFUNDING PLAN,HIGH RETURN MLM PLAN,BEST MLM PLAN)

Wednesday, 7 March 2018

40. सही या गलत -निर्णय आपका !

गुरुमंत्र - सफलता का

सफलता
मिलती है
गुजरकर असफलताओं से.
जिनमे माद्दा नहीं
असफल होने का
वे डरपोक
क्या चखेंगे
स्वाद सफलता का ?

चाहिए सफलता के लिए
सबसे ज्यादा
असफल होने की हिम्मत ,
लेकर सबक
असफलता से
बैठने की नहीं
दुबारा कोशिश करने की हिम्मत ,
हर असफलता के साथ
एक नया पाठ पढ़ने की हिम्मत
तब तक
जब तक
असफल न हो जाये
असफलता.

www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161
(top crowd funding concept in india)

Tuesday, 6 March 2018

38. सही या गलत -निर्णय आपका !

मंज़िल

मैं
थक गया हूँ
चलते-चलते,
बस..ये आखिरी मोड़
और आगे नहीं .
सोचता हूँ,
शायद जहाँ ये सड़क
ख़त्म होती है
और शुरू होता है
नया मोड़
वहीँ तक और चलना है मुझे .
बरसों चला हूँ
पसीने से लथपथ
थकान से चूर
गुजरा हूँ
अँधेरे रास्तों से
कई दफा सना हूँ
कीचड से
लेकिन
रूक नहीं पाया हूँ
हताशा के बाद भी
क्योंकि एक आशा
रूकने नहीं देती मुझे
शायद यही मोड़
आखिरी मोड़ हो
"जहाँ मुझे होना है."
एक सवाल
कचोटता है मुझे
क्या वो जगह
" जहाँ मुझे होना है."
आने के बाद भी
खुद को रोक पाऊंगा मैं ?

www.vipcrowdfunding.com

call now 9838016161

38. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने का 
पुराना तरीका है 
ज्यादा मेहनत से 
ज्यादा कमाई 
आज का युग
ख़ारिज करता है
कई पुरानी धारणाओं की तरह
इसे भी .

आज का
अमीर बनने का
तरीका
न्यूनतम मेहनत के साथ
बेहतर कीमत पर
अधिकतम लोगों के लिए करना है

जैसे 40 -40 स्टूडेंट्स की
10 क्लासेज लेने वाला प्रोफेसर
1 सेटेलाइट क्लास देकर
700 स्टूडेंट्स को एक साथ पढ़ाता है
और ढेरों गुना ज्यादा कमाता है ,
पुराने तरीके से पढ़ाने वाले प्रोफेसर से ........

www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161

Sunday, 4 March 2018

37. सही या गलत -निर्णय आपका !

यह बात अच्छे से समझ लेवे कि अपनी अमीरी या गरीबी के लिए आप और सिर्फ आप ही जिम्मेदार है ,अमीर होने के लिए अलग काबिलियत चाहिए और गरीब होने के लिए अलग .
ये आप पर है कि आप क्या चुनते है .हाँ ,ज़िन्दगी का वादा है अमीर से भी और गरीब से भी कि मैं चुनौतीपूर्ण हूँ और रहूंगी .
तो जब दोनों ही स्थितियों में चुनौतियों का सामना करना है तो क्यों न अमीरी का चुनाव किया जाये.

www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161

Friday, 2 March 2018

36. सही या गलत -निर्णय आपका !

अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि अपने निर्णय स्वयं ले,निर्णय लेने से पहले सलाह-मशविरा चाहे जितने लोगो से करें लेकिन निर्णय दूसरों के भरोसे नहीं छोड़े.
दुसरे आपके लिए उतना कुछ नहीं कर पाएंगे जितना आप खुद के लिए कर पाएंगे क्योंकि आपकी अंदरुनी ताकत ,कमजोरी आप से बेहतर और कोई नहीं जान सकता . अगर आप स्वयं निर्णय लेंगे तो आप जिम्मेदारी महसूस करेंगे ,असफलता के लिए बहाने नहीं बनाएंगे. येन-केन-प्रकारेण सफल होना चाहेंगे .

www.vipcrowdfunding.com
call now 9838016161